संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ का भव्य कवि सम्मेलन

संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ का भव्य कवि सम्मेलन

AP न्यूज़: ग्राम भतकुन्दा के पावन धरा में विराजित माता बनदुर्गा सिद्ध शक्ति पीठ के मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि के पंचमी तिथि को संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ का भव्य कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमे मंदिर समिति के अध्यक्ष भूषण तांडी ,साखाराम पटेल अध्यक्ष, सम्मत पटेल सचिव के आतिथ्य में विधिवत माता सरस्वती के छायाचित्र की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन करते हुए गोकुलानंद चौहान चुलबुला ने समा बांधा। सर्वप्रथम मानकदास मानिकपुरी ने सरस्वती वंदना से काव्य पाठ का प्रारम्भ किया, तत्पश्चात ख़िरसागर चौहान ने सड़कों के बदहाली पर व्यंग्य व घनाक्षरी से दर्शकों को आनंदित किया, धनीराम नंद मस्ताना ने छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना एवं मोबाइल वाला गाना के साथ लोगो का खूब मनोरंजन किया, रुकमणी भोई ने माँ दुर्गा को समर्पित कविता से लोगो मे एक नई ऊर्जा का संचार किया, मानकदास मानिकपुरी ने अपने अटपटे अंदाज से लोगो को हँसा हँसा कर लोटपोट कर दिया,डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर ने वनदुर्गा माता को समर्पित अपने छंदबद्ध रचना से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया,छोटूलाल नागवंशी अपने परोसीन के मया म, छत्तीसगढ़ी कविता का बेहतरीन प्रस्तुतिकरण किया, अंतिम कड़ी में गोकुलानंद चौहान” चुलबुला” ने हास्य व्यंग्य से खूब हंसाया, कमलेश्वरी डडसेना का कार्यक्रम में सराहनीय योगदान रहा ,भूषण तांडी ने बेहतरीन हास्य कवि सम्मेलन के लिए आभार व्यक्त करते हुए आगामी समय में कवि सम्मेलन का आयोजन करने का आश्वासन देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।