पंडरिया,रापा: चंद्राकर परिवार में 6 अप्रैल से भव्य संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन

पंडरिया ,रापा: चंद्राकर परिवार में 6 अप्रैल से भव्य संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन

AP न्यूज़ पंडरिया, रापा : महामाया शिव मंदिर परिसर रापा जिला कबीरधाममें चन्द्राकर परिवार के निवास पर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल 2022 तक नव दिवसीय भव्य संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आयोजित है।ग्राम रापा के वरिष्ठ नागरिक एवं जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद कबीरधाम जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज कबीरधाम सदस्य जनपद पंचायत पंडरिया नंदलाल चंद्राकर के निवास स्थल पर नवदिवसीय श्रीमद्भागवत भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 6 अप्रैल बुधवार से होने जा रहा है कथा व्यास पावन सानिध्य पूज्य संत राजीव लोचन दास महाराज जी चित्रकूट धामआचार्य पं. मणिभद्र शर्मा ( पौराणिक ) कुण्डा वाले एवं परायण करता पंडित नील भद्र शर्मा मुख्य यजमान देवदत्त चंद्राकर पिंकी चंद्राकर राजेंद्र चंद्राकर इंद्राणी चंद्राकर होंगे कार्यक्रम इस प्रकार 6 अप्रैल कलश यात्रा निकाला गया और ग्रामभ्रमण करने के बादमण्डप प्रवेश गोकर्ण महात्म्य 7 अप्रैल परीक्षित जन्म 8 अप्रैलसती चरित्र ध्रुव चरित्र 9 अप्रैल प्रह्लाद चरित्र 10 अप्रैलश्री कृष्ण जन्मोत्सव 11 अप्रैल रूखमणी विवाह उत्सव 12 अप्रैल सुदामा चरित्र 13 अप्रैल परीक्षित मोक्ष चढ़ोत्तरी 14 अप्रैल गीता तुलसी वर्षा हवन तर्पण सहस्त्रधारा आशीर्वाद कथा दोपहर 0 3:बजे से बजे से संध्या 07 बजे तक।
