अमलीटोला बदना में भव्य मड़ई मेला का आयोजन

कुई-कुकदुर- पंडरिया के वनांचल ग्राम अमलीटोला बदना में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महादेव घाट तीर्थस्थल में एक दिवसीय मंडाई मेला का आयोजन रखा गया है। जिसमें आप सादर आमंत्रित है । उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच मोंगरा के फूल की अनमोल प्रस्तुति गायिका सीमा कौशिक आकाशवाणी एवं दूरदर्शन रायपुर से 30 कलाकारों के साथ रंगारंग कार्यक्रम दिनांक – 14.03.2024, गुरूवार, समयः 11.00 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती भावना बोहरा विधायक पंडरिया की गरिमामय उपस्थिति रहेगी साथ ही भाजपा कुकदुर मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी उपस्थित रहेंगे।आयोजक समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील किया है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद उठावें।
