महादेव घाट तीर्थ स्थल अमलीटोला बदना मे आयोजित हुआ भव्य मड़ई मेला

पोलमी-वनांचल ग्राम अमलीटोला बदना महादेव घाट तीर्थ स्थल मे भव्य मड़ई मेला का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि गौतम सिंह धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत बदना विशेष अतिथि श्रीमती सुमिर पुसाम जिला सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 रतिराम भट्ट , संजय जैन ,कृष्ण कुम्भकार , सोनसाय धुर्वे, संतोष श्रीवास रमेश मरावी, बसंत वाटिया , दीपा / पप्पू धुर्वे, दीपक सलुजा मोहित मरावी, दशरथ कुम्भकार, बहादुर सोनी दुजराम यादव आदि बीजेपी कार्यकर्ता शामिल रहे, महादेव घाट तीर्थ स्थल अमलीटोला बदना मे सांस्कृतिक कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच मोगरा के फुल की शानदार प्रस्तुती रही जिसके गायिका सीमा कौशिक के सुमधुर अवाज मे झुमते नाचते दिखे लोग जिला सदस्य श्रीमती सुमिर पुसाम ने मेला कार्यक्रम में आए सभी लोगों को मड़ई मेला की बधाई व अभार व्यक्त करते हुए महतारी वंदना योजना के तहत महिलाओं को 1000 रूपये मिलने की बधाई देते हुए साय सरकार की कई योजनाओं के बारे मे जानकारी दी।

