धुमधाम से हुआ माता सितला का भव्य जगराता एवं भंडारा
विकास खण्ड कवर्धा -ग्राम जिन्दा के सितला मंदिर में सोमवार को रात्रि में सितला माता का एक दिवसीय भव्य जगराता कार्यक्रम का आयोजन मां सितला सेऊक सेवा समिति द्वारा किया गया इसमें श्रध्दायाऊ ने माता सितला की पुजा अर्चना के साथ भक्ति जस सेवा गीत का भरपूर आनंद लिया मां सितला समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा मां की पुजा अर्चना एवं श्रृंगार माता की प्रिय वस्त्र नवरंगी, प्रिय भोग मिठा चावल,चनादाल,नीम पत्ती चढ़ा कर एवं एक दिवसीय अखण्ड ज्योति प्रज्वलित कर मां सितला जागरण विधि विधान से मां के समक्ष शुभारंभ किया गया तदोपरांत मां सितला सेऊक सेवा समिति जागरण ग्रुप अनेकों भक्ति जस पचरा सेवा गीत गाया एवं दुसरा दिन विश्व की कल्याण ,सुख समृद्ध शांति के लिए हवन-यज्ञ पुजा किया।
आयोजन को सफल बनाने दर्जनों गांवों को आमंत्रित किया गया था क्षेत्रवासियों ने भी अपने- अपने जस सेवा टोली के साथ ग्राम- बाजार चारभाठा,गोछिया,कुटकीपारा,खैरझिटी,दुबहा,मिरमिट्टी एवं नवागांव बम्मनी ने श्रध्दा से भाग लिया गया।मंच संचालन कपिल श्रीवास ने किया व सभी जस सेवा टोली को आयोजक मां सितला सेऊक सेवा समिति जिन्दा द्वारा 501/-रु, श्री फल, एवं मां सितला का तैलचित्र फोटो फ्रेम हर टोली को विदाई सप्रेम भेंट आयोजन समिति सदस्य पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
इसके चलते मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ बनी रही मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया लोगों ने जमकर सराहना कि इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं क्षेत्रीय धर्म प्रेमी भक्त गण मौजूद रहे।