ग्राम कुसुमघटा (गौंटिया पारा) द्वारा गौरी-गौरा का किया गया भव्य विसर्जन
बोड़ला। ग्राम कुसुमघटा (गौंटिया पारा) द्वारा गौरी-गौरा का किया गया भव्य विसर्जन। गांव के युवा भाजयुमो बोड़ला के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रवीण वर्मा ने बताया कि भगवान शिवजी एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना मानव जाति सृष्टि प्रारंभ से ही विभिन्न रूपों का विभिन्न तरीकों से करते आ रहे है इसी तारतम्य में हमारे ग्राम कुसुमघटा में (गौंटिया पारा) द्वारा एकादशी पर्व के शुभ अवसर पर गौरी -गौरा रखा गया था जिसका आज विसर्जन किया गया जिसमें समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों से युवा, बुजुर्ग, किसानों का सैकड़ों की संख्या में उमड़ा जनसैलाब और गाजे- बाजे के साथ सभी भक्तों के द्वारा धूम धाम से गौरी-गौरा का भव्य विसर्जन किया गया।
श्री वर्मा ने बताया की गांव में प्रत्येक वर्ष देवउठनी एकादशी के एक दिन पहले गांव में विधि विधान से ग्रामीणों के साथ गौरा गौरी शिव पार्वती जगार करते हैं। इस जगह में महिलाएं एक स्वर में गीत गाते हैं और गांव लोग ढोलक,दफड़ा, गुदुम जैसे वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य कर पूरे इलाके में भक्ति का संचार करते हैं। गौरा गौरी को पूर्ण रूप से तैयार करने के बाद शादी की रस्म पूरी की जाती है। रात में ही बारात निकाली जाती है एवं प्रात: शोभायात्रा निकाल कर विसर्जन किया जाता है।
इस अवसर पर शिवप्रसाद वर्मा, छवि वर्मा , खेदू धुर्वे, चंद्रकुमार चंद्रवंशी, लाला चंद्रवंशी, अश्वनी, संदीप, डोगेन्द्र, चेतन,बैदराज, संजय, चंद्रहास, लल्ला, लालेश्वर, नितेश, डागेश्वर,मोनू,भागी, भगवानी, बिसेन, फलित,शेष, विनय, रोहित, सोमेन्द्र,गुलाब,निपेंद, पुरषोत्तम सहित गांव के सभी लोग उपस्थित रहे।