छुईखदान क्षेत्र ग्राम पंचायत सराईपतेरा में ग्राम सभा का कार्यक्रम रखा गया


साल्हेवारा – छुईखदान जनपद पंचायत क्षेत्र के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत सरईपतेरा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक अंकेक्षण एवं अधूरे कार्य के विकास को पूरा करने पर जोर दिया गया ।पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते विकास कार्य बाधित हो गया था कुंआ खनन हितग्राहियों का रूका हुआ है जिसे बरसात के बाद पूर्ण करने ग्राम समा मे प्रस्तावित किया गया है।
ग्राम सभा में ग्रामीणों की अच्छी खासी उपस्थिति रही जिससे कुछ सभा हंगामेदार भी रही ग्राम पंचायत कीअन्य समस्यायों को लेकर ग्रामीण उत्तेजित भी दिखाई दिये।

ग्राम पंचायत सराईपतेरा में हर्षित नेवारे को मिली सचिव की नियूक्ती
अपने अच्छे कार्य की बदौलत सुर्खियों में रहने वाले व वनांचल के सभी सचिवो के मार्गदर्शक रहे दिवंगत पूर्व सचिव शिव नेवारे के सुपुत्र हर्षित नेवारे को अनुकम्पा के तहत नौकरी में ग्राम पंचायत सरईपतेरा के सचिव के रूप में नियुक्ति प्राप्त हुई है
जिनके कार्यकाल में यह ग्राम सभा आयोजित पहला मर्तबा हुआ जिसमें सफलतापुर्वक ग्रामसभा की सभी कार्यवाही का सफल संचालन किया जो काबिले तारीफ रहा जिसकी ग्रामीणगण भुरी भुरी प्रशंसा करते नही थक रहे थे ।
सरई पतेरा ग्राम पंचायत में सरपंच पंच राजेश धुर्वे पटेल सम्मानिय गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में महिला पुरुष की उपस्थिति रही ।पूर्व सरपंच मंगलू धुर्वे,पूर्व सरपंच जोधन सिंग मेरावी,पूर्व जनपद सदस्य धूरसिंग मेरावी आदि उपस्थित रहे।