ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर

महात्मा गांधी नरेगा योजना से ग्रामीणों को रोजगार देने ग्राम पंचायत वार हुई कार्यों की समीक्षा।

News Ad Slider
Advertisement

महात्मा गांधी नरेगा योजना से ग्रामीणों को रोजगार देने ग्राम पंचायत वार हुई कार्यों की समीक्षा।

सभी ग्राम पंचायतो में कार्य प्रारंभ करने के दिए गए निर्देश।

निर्माण कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता पर कार्यवाही के निर्देश।

कवर्धा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कबीरधाम जिले में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए सभी ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश कलेक्टर कबीरधाम गोपाल वर्मा एवं सीईओ जिला पंचायत विनय कुमार पोयाम द्वारा दिये गए है। निर्देशानुसार जनपद पंचायत बोड़ला के सभी तकनीकी सहायक ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक सहायक परियोजना अधिकारी के के साहू एवं सहायक प्रचार प्रसार अधिकारी महात्मा गांधी नरेगा विनीत कुमार दास द्वारा ली गई। बैठक में ग्राम पंचायतो में श्रमिक नियोजन,लक्ष्य के विरुद्ध अर्जित मानव दिवस, अप्रारंभ आजीविका डबरी, मोर गाँव मोर पानी अंतर्गत स्वीकृत सोख पिट निर्माण कार्य, अपूर्ण कार्यों को प्रारम्भ करने,ई केवाईसी में प्रगति लाने,लंबित सामग्री भुगतान, सामाजिक आरक्षण एवं लंबित मास्टर रोल के संबंध में ग्राम पंचायत वार विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक में उपस्थित तकनीकी सहायकों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को एपीओ के के साहू द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि सभी ग्राम पंचायत में स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ किया जाना है। वर्तमान में अधिक से अधिक पंजीकृत ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए आवश्यकता अनुसार नए कार्यों की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। जल संरक्षण से संबंधित नाला गाद निकासी कार्य आजीविका डबरी, सामुदायिक डबरी, तालाब गहरीकरण एवं अमृत सरोवर जैसे कार्यों को प्राथमिकता के साथ प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। बैठक की पूर्व सूचना जारी करने के उपरांत भी कुछ ग्राम रोजगार सहायक द्वारा बिना अनुमति बैठक में अनुपस्थित रहने पर संबंधित को कारण बताओ सूचना जारी कर कार्यवाही करने के निर्देश कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला को दिए गए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला आकाश राजपूत ने सभी आवास निर्माण कार्य में मास्टर रोल जारी करने के निर्देश दिए और आवास योजना को प्रेरित कर निर्माण कार्य में प्रगति लाने कहा गया। मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष को देखते हुए जिले के लिए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु सभी तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सहायक को निर्देश करते हुए कहा गया कि कार्यों को पारदर्शिता के साथ पूरा करे और समय पर मजदूरी भुगतान किया जाय। सभी तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देशित करते हुए एपीओ श्री साहू ने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता की शिकायत अथवा मशीन नियोजन की शिकायत होने पर जांच उपरांत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। आजीविका संवर्धन के लिए जिले के ग्राम पंचायतो में कराए जा रहे पशु शेड़ निर्माण कार्य का प्रेजेंटेशन सभी को दिखाया गया। जिसमें हितग्राहियों के चयन आवश्यक दस्तावेजीकरण एवं व्यवसाय को आगे बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। महात्मा गांधी नरेगा योजना से ग्रामीणों को मिल रहे लाभ आजीविका संवर्धन एवं आवास निर्माण से ग्रामीण परिवारों की मांग पूरी होने पर सकारात्मक बदलाव से संबंधित जानकारी एवं दस्तावेजीकरण करने के निर्देश विनीत कुमार दास द्वारा दिए गए। इसके साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत गुड गवर्नेंस की गतिविधियों में सभी दस्तावेजों का समय पर सही संधारण करने के लिए निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान जनपद पंचायत बोड़ला के कार्यक्रम अधिकारी रमेश भास्कर, सभी तकनीकी सहायक, लेखपाल, सभी ग्राम रोजगार सहायक एवं अन्य कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page