ग्राम पंचायत जिंदा के आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार कार्यक्रम आयोजित किया,आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों का वजन करा कर वजन त्यौहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

ग्राम पंचायत जिंदा के आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार कार्यक्रम आयोजित किया,आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों का वजन करा कर वजन त्यौहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
AP न्यूज : जिला एवं महिला बाल विकास विभाग कवर्धा द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों वजन त्यौहार कार्यक्रम रखा जा रहा है। इस वजन त्यौहार कार्यक्रम अंतर्गत जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम पंचायत जिंदा के आंगनबाड़ी केंद्र में आज वजन त्यौहार कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमें प्रमुख रूप से महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मला श्रीवास द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों का वजन करा कर वजन त्यौहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । व निर्मला श्रीवास द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित बच्चों की माताओं को जानकारी देते हुए कहा कि सभी बच्चों का समय-समय पर वजन कराना चाहिए जिससे छोटे बच्चों को होने वाली परेशानी जैसे कुपोषित वह अन्य प्रकार की जो भी समस्या है उसको दूर किया जा सकता है , बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मिलने वाली पूरक पोषण आहार आहार रेडी टू ईट पाउडर को खिलाना चाहिए जिससे बच्चों की शारीरिक समस्या दूर होती है वह इसको खिलाने से बच्चे तंदुरुस्त रहते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरोज कौशिक जनपद सदस्य , ग्राम पंचायत जिन्दा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वीणा मानिकपुरी ,आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक दीप्ति मरकाम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू कौशिक , आंगनबाड़ी सहायिका बच्चन निर्मलकर , नंदनी साहू सचिव भारतीय साहू, सकरी महिला सदस्य मनीषा कौशिक व ग्रामवासी उपस्थित थे।