कोरोना महामारी के नियमों का सरकारी कर्मचारी ग्राम पंचायत सचिव कर रहा है उल्लंघन

मामला छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले का ग्राम पंचायत जिंदा का है जहां सचिव कोरोनावायरस के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए आपको बता दें कि कन्हैया सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत जिंदा का सरकारी कर्मचारी सचिव है बताया जा रहा है कि वह हर समय ताश का आदि हो चुका है जिसमें गांव का विकास करने के बजाए वह कार्यालय में बैठकर दिनभर ताश खेलकर दिन बिता देते हैं ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम के सरपंच व पंच की कहना को भी नहीं मानते जिसके कारण सचिव अपनी मनमानी चलाकर गांव में विकास का कार्य नहीं किया जा रहा है आपको बता दें कि खुद अगर कोरोनावायरस के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए हैं तो वह कैसे गांव को सुधार पाएगा गांव वालों ने इस सचिव पर गुस्सा दिखाते हुए नजर आया है जिससे गांव के लोगों ने मीडिया से न्याय की उम्मीद रखे हैं!