ChhattisgarhINDIAखास-खबर

राज्यपाल  के गोदग्राम सोनपुरी में स्वास्थ्य सेवाओं की नई पहल

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित शिविर में 231 ग्रामीणों की हुई जांच

खैरागढ़ 26 जुलाई 2025// कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में राज्यपाल महोदय के गोदग्राम सोनपुरी में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सिविल अस्पताल खैरागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

शिविर में कुल 231 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें बीपी, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, सिकलिंग, कुपोषण, मलेरिया, नेत्र, दंत एवं त्वचा रोगों सहित विभिन्न प्रकार की जांचें की गईं। गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच भी की गई। शिविर के दौरान आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं उपचार सेवाएं दी गईं। मरीजों को नि:शुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। साथ ही किशोर-किशोरियों को मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए ब्रश व टूथपेस्ट प्रदान किए गए।

इस अवसर पर रेडक्रॉस जिला शाखा के चेयरमैन विक्रांत सिंह, उपाध्यक्ष  भागवत शरण सिंह, राज्य प्रतिनिधि  बिसेसर दास साहू, जिला पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा,  नरेश कुर्रे,  केशव चंदेल,  देव कुमार वर्मा, देव कुमार सेन,  हर प्रसाद वर्मा,  पूर्णचंद गुप्ता,  रोहित जघेल,  राजेश वर्मा,  गुनेश वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती पुनिता साहू सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग से डॉ. विवेक बिसेन, डॉ. बोधन परते, डॉ. मनीषा, डीएन श्रीवास्तव, बीपीएम आकाश तंबोली, रेडक्रॉस प्रभारी लिपिक  हरिओम शर्मा, डॉ. अनम फातिमा, श्रीमती मृदुला यादव सिद्दकी, श्रीमती एच. लहरे,  सनत साहू, आयुष विभाग से डॉ. कैलाश चंद्र चौधरी, सुग्रीव दास वर्मा,  खुलेश राम जघेल,  अनुज राम यादव, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि  अतुल शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

यह शिविर ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और प्राथमिक उपचार सेवा की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page