शासकीय हाई स्कूल घिरघोली का परीक्षा परिणाम 84.09 प्रतिशत रहा

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
हाई स्कूल घिरघोली में बालिकाओं ने मारी बाजी
रोशनी प्रथम,गिरजा द्वितीय और खिलेश्वरी तृतीय रही


छुईखदान प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय हाई स्कूल घिरघोली संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुईखदान जिला केसीजी छत्तीसगढ़ में शिक्षा सत्र 2024 2025 में कक्षा दसवीं में 48 बच्चें पंजीकृत थे जिसमें जिसमें 04 बच्चें परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए कुल 44 बच्चों ने इस वर्ष परीक्षा दिलाया जिसमें 37 बच्चें पास हुए जिसका परीक्षा परिणाम स्वरूप 12 बच्चों ने प्रथम श्रेणी , 21 बच्चों को द्वितीय श्रेणी और 04 बच्चों तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । 03 बच्चों को पूरक और 04 बच्चों को असफलता मिली कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 84.09 प्रतिशत रहा ।इस वर्ष कक्षा दसवीं में कुमारी रोशनी पिता शंकर राम जंघेल ग्राम ढोढ़िया कुल 600 में 542 अंक प्राप्त करते हुए 90.33 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, कुमारी गिरजा पिता विजय जंघेल ग्राम पुरेना 600 में से 472 अंक प्राप्त करते हुए 78.66 प्रतिशत प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया और कुमारी खिलेश्वरी पिता बीरसिंग निषाद गभरा 600 में से 447 अंक प्राप्त करते हुए 74.5 प्रतिशत प्राप्त करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया और शैलेन्द्र पिता फिरोज गोड़ ग्राम पुरेना ने 600 में से 446 अंक प्राप्त करते हुए 74.33 प्रतिशत प्राप्त करते हुए चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।इस उपलब्धि पर शाला परिवार से प्रभारी संकुल प्राचार्य सुनील कुमार यादव,संकुल समन्वयक जीo आरo टंडन,व्याख्याता ज्योति जडेजा,पूजा सिंह,सुनीता सिन्हा,पूर्व विधायक कोमल जंघेल, एस एम डी सी अध्यक्ष रोहित जंघेल, सदस्य भूषण दास मानिकपुरी,आत्मा राम जंघेल,अनुज, बेहर,अमलेश,युवराज ठाकुर,राज्य पाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना के प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने सभी उत्तीर्ण बच्चों को एवं शाला परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी ।