नगपुरा में खुलेगा शासकीय महाविद्यालय

नगपुरा में कॉलेज खोलने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान

दुर्ग नगपुरा। नगपुरा में खुलेगा शासकीय महा विद्यालय नगपुरा में कॉलेज खोलने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान से लेकर गाँव गाँव समर्थन अभियान चलाने वाले युवा कांग्रेस नेता धर्मेश देशमुख एवं आकाश सेन से माँग पूरी होने पर मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल एवं पूर्व जिलापंचायत सभापति जयंत देशमुख का आभार जताया है। साथ ही कहा है कि भुपेश है तो भरोशा है इससे आस पास के ग्रामीणों को उच्च शिक्षा आसानी से मिल पायेगा साथ ही साथ गाँव और कॉलेज की दूरी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते थे जिनकी पढ़ाई बीच मे छूट जाती थी उनको किसी भी प्रकार से दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से नगपुरा में कॉलेज खुलने की माँग युवा कांग्रेसी करते आ रहे थे पूर्व में इसकी मांग पूर्व जिला पंचायत सभापति जयंत देशमुख ने भी किया था फिर गाँव गाँव गली गली जाकर चौपाल लगाकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान चलवाया जिसमे बच्चों से लेकर बुजुर्गों से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था।

