शासकीय महाविद्यालय पांडातराई राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन

शासकीय महाविद्यालय पांडातराई राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन

AP न्यूज पंडरिया :- स्थानीय अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय पांडातराई के राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई के 51 शिवरात्रि के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम अंधियार खोर में 12 - 12 - 2023 से 18 - 12 - 2023. तक किया गया किया जा रहा है । इस शिविर का थीम " नशा मुक्त समाज के लिए युवा " है । प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र का रहा , द्वितीय दिवस मे ग्राम पंचायत एवं पूर्व माध्यमिक शाला के आसपास के क्षेत्र की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया । तृतीय ,चतुर्थ ,पंचम ,दिनों तक दोपहर बौद्धिक परिचर्चा के पश्चात ग्राम भ्रमण किया गया वह रात्रि में मनोरंजन संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। तत्पश्चात् छठवे दीन सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम के के सभी सम्माननीय नागरिक तथा मुख्य अतिथि के रूप में सम्माननीय सरपंच प्रतिनिधि महोदय तथा , ग्राम के सम्मननीय नागरिकों ने कार्यक्रम मे सहयोग किये ।
विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित सचिन गुप्ता जी ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना शिक्षा द्वारा समाज सेवा एवं समाजसेवा के उद्देश्य से समाज में कार्य करती है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान दें रही है।
इसी क्रम में अभाविप के प्रदेश सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी ने कहां की मै अपने स्कूल के समय से रासेयो का स्वयंसेवक रहा हूं यह ऐसा प्लेटफार्म है जों विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को निखारने का काम करता है गांवों में स्वच्छता एवं आम जन मानस की स्वास्थ्य संबंधी अनेक विषयों पर राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थान महत्वपूर्ण है।
दलनायक के रूप मे काम किये – बिरेंद्र कुमार ,बिरेंद्र सिंह , आनंद पटेल , योगेश ,प्रताप , ममता तथा स्वयंसेवक के रूप में नित्या, भगवती ,राधा ,रमा , अजय , सुभम , उगेश के सबके साथ मे समस्त स्वयंसेवक ने कैंप को सफल बनाने मे कार्य किया ।