शासकीय महाविद्यालय पांडातराई जनभागीदारी अध्यक्ष का हुवा आत्मीय स्वागत

ApNews कवर्धा:-
अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई के नव नियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष जसबीर सिंह सलूजा का आज कालेज में पहला दिन आगमन पर कालेज के प्राचार्य अविनाश कुमार लाल व स्टॉप के द्वारा स्वागत कार्य किया गया जनभागीदारी अध्यक्ष *जसबीर सिंह सलूजा* के साथ पहुचे नगर पंचायत अध्यक्ष *श्री फिरोज खान* कालेज के विकाश व समस्या के बारे में भी जानकारी ली कोरोना काल मे होने वाले परीक्षा के संबंध में जरूरी मार्गदर्शन दिया गया तथा कालेज में जनभागीदारी की ओर से पूछ ताछ केंद्र खोलने को भी कहा गया साथ में कालेज से निकलने वाली वर्षी पुस्तिका का भी जनभागीदारी अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा विमोचन किया गया उक्त कार्यक्रम में सभापति प्रतिनिधि देवेंद्र डाहिरे NSUI के पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान ,सूर्या ठाकुर ,अरमान खान, गगन सलूजा,अनिमेष गुप्ता,नितेश गुप्ता,झड़ीराम बारमते,राजेश ठाकुर,नीलकमल साहू,चंदू चंद्रवंशी,देवव्रत चंद्रवंशी,रमाकांत चंद्रवंशी,जतीन पटेल,मुकेश पटेल,शेष पात्रे,बाशित खान,अजय यादव,तोषन चंद्रवंशी, नरोत्तम यादव सहित NSUI के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे