World
श्रीलंका को ‘जलता’ छोड़ थाईलैंड भागे थे गोटबाया राजपक्षे, अब वापस लौटे, सजा तो नहीं बदले में मिला बंगला और…

Gotabaya Rajapaksa: न्यूज फर्स्ट पोर्टल ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के सचिव समन एकनायके के हवाले से लिखा है कि राजपक्षे को सब सभी सुविधाएं दी जाएंगी जो देश के पूर्व राष्ट्रपतियों को दी जाती हैं। संविधान के तहत पूर्व राष्ट्रपतियों को एक मकान, निजी सुरक्षा और कर्मचारी दिए जाते हैं।