PM Kisan e-KYC Update: देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत हर साल छह हजार रुपये पाने वाले किसानों के लिए बड़ी राहत प्रदान की है. दरअसल, किसानों ने यह राहत ई-केवाईसी को लेकर दी है.
केंद्र सरकार ने ई-केवाईसी की डेडलाइन को बढ़ा दिया है. सरकार अब तक किसानों को पीएम किसान की 10किस्तें दे चुकी है. अब अगली किस्त यानी कि 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, करोड़ों किसानों का यह इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों को दो हजार रुपये की 11वीं किस्त भेजी जा सकती है.
सरकार ने ई-केवाईसी की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी की आखिरी तारीख पहले 31 मार्च, 2022 थी, जिसे अब आगे 22 मई, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल के अनुसार, PM Kisan योजना के लिए होने वाली ईकेवाईसी की डेडलाइन को 22 मई, 2022 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.
बता दें कि मोदी सरकार ने साल 2019 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी. इस योजना को किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए शुरू किया गया था. इसका लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल चुका है.