खैरागढ़, दिनांक 21 जून 2024 : जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है। उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की हितग्राही मूलक योजनाएँ अनुदान पर संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत किसान फल-सब्जी, मसाला, एग्रोफॉरेस्ट्री और बांस मिशन जैसी गतिविधियों के लिए अनुदान प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त योजनाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा सकते हैं। किसान (https://cghorticulture.gov.in)वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसानों को अपना नाम, पता, संपर्क नंबर और योजना का नाम दर्ज करना होगा।
इन योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।
किसान अधिक जानकारी के लिए विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। सहायक संचालक उद्यान अधिकारी आर. एन. पाण्डेय (9425574545), वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी आर.के. मेहरा (6232644992), ग्रा.उ.वि. अधिकारी संजय कुमार जांगड़े (6263162791), ग्रा.उ.वि. अधिकारी जीवन कुमार साहू (9630389479), ग्रा.उ.वि. अधिकारी डेनिश कुमार पात्रे (9399120330), प्रक्षेत्र सलाहकार अजय कुमार साहू (9981398633) और प्रक्षेत्र सलाहकार सतीश कौशिक (9827185969) से संपर्क कर सकते हैं।
शासकीय कन्या शाला पंडरिया मे 21 जून को योग दिवस मनाया
Fri Jun 21 , 2024