19 से 25 दिसंबर तक “प्रशासन गांव की ओर” थीम पर सुशासन सप्ताह का आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
सुशासन सप्ताह के तहत श्रम विभाग द्वारा देवरी पंचायत में शिविर आयोजित,श्रमिकों को मिला योजनाओं का लाभ
खैरागढ़, 20 दिसंबर 2025//
प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार के मार्गदर्शन में 19 से 25 दिसंबर तक जिले में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष सुशासन सप्ताह की थीम “प्रशासन गांव की ओर” रखी गई है, जिसका उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाना तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का त्वरित लाभ, आवश्यक प्रमाण-पत्रों की सुविधा तथा जन शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही है। इससे ग्रामीणों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी और शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत होगा।
देवरी पंचायत में श्रम विभाग द्वारा शिविर आयोजित
इसी कड़ी में खैरागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में श्रम विभाग द्वारा सुशासन सप्ताह के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रमिकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण, श्रमिक कार्ड, श्रम कल्याण योजनाओं एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़े लाभों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए।
शिविर के दौरान उपस्थित श्रमिकों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही कई प्रकरणों का निराकरण किया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रमिकों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।
ग्रामीणों को मिल रहा त्वरित लाभ
सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित इन शिविरों से ग्रामीणों को शासन की सेवाएं उनके गांव में ही उपलब्ध हो रही हैं। इससे न केवल समय और संसाधनों की बचत हो रही है, बल्कि जनसमस्याओं का समाधान भी तेजी से किया जा रहा है। जिले में सुशासन सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगातार शिविर आयोजित कर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा।

