सुशासन सप्ताह-2025 : जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांव की ओर अंतर्गत सुशासन शिविर का हुआ आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
एक मंच पर मिलीं विभागीय सेवाएं, सुशासन शिविर सलोनी में 54 आवेदनों का मौके पर निराकरण
हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ, जीवन में आए सकारात्मक बदलाव साझा किए
खैरागढ़ :
राज्य शासन की जनकल्याणकारी एवं जन-हितैषी नीतियों के अनुरूप सुशासन सप्ताह-2025 के अंतर्गत जिले में “प्रशासन गांव की ओर” अभियान का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य शासन की योजनाओं एवं सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना तथा आम नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना है।
इसी क्रम में आज विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम पंचायत सलोनी में प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत सुशासन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे उन्हें योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्त करने में सुविधा हुई।
शिविर में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल
सहित विभिन्न ग्रामों से आए सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ नागरिकगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित उपस्थित रहे।
कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विभागीय स्टॉलों का भ्रमण कर पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने सुशासन सप्ताह-2025 के तहत जिले में आयोजित शिविरों में नागरिकों की समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी मामलों का नियमानुसार निराकरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत खैरागढ़ ने नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिस पर कॉल करके आसानी से समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, राशन कार्ड और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिकायतों के लिए भी अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध हैं।
कलेक्टर ने कहा, “छोटे-छोटे प्रयास ही सुशासन को गांव-गांव तक पहुँचाने का माध्यम हैं। हमारे जनपद ने स्वयं पहल करते हुए 700-800 से अधिक प्रकरणों का सफलतापूर्वक निवारण किया है। इसके लिए हमारा जनपद बधाई का पात्र है।”
उन्होंने यह भी बताया कि अप्रैल-मई के दौरान आयोजित शिविरों में 99 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण किया गया था। यह प्रक्रिया सतत रूप से चलती रहेगी और समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। इस बार भी विभिन्न ग्राम पंचायतों को नोडल केंद्र बनाकर शिविर आयोजित किए गए हैं।
कलेक्टर ने उपस्थित नागरिकों और ग्राम पंचायतों के सरपंचों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि धान खरीदी के इस मौसम में यह अवसर अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने समय का पूर्ण उपयोग करें। जहाँ तत्काल समाधान योग्य समस्याएँ होंगी, उनका तुरंत निराकरण किया जाएगा और अन्य मांग-आधारित मामलों को आगे बढ़ाया जाएगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार के मार्गदर्शन में 19 से 25 दिसंबर तक जिले में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष सुशासन सप्ताह की थीम “प्रशासन गांव की ओर” रखी गई है, जिसका उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाना तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का त्वरित लाभ, आवश्यक प्रमाण-पत्रों की सुविधा तथा जन शिकायतों के निराकरण की व्यवस्था एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही है। इससे ग्रामीणों को कार्यालयों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी और शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत होगा।
इस अवसर पर सीईओ ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के योगदान का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि श्री बाजपेयी के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रशासनिक दृष्टिकोण ने देश में सुशासन की नींव मजबूत की और जन-कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए।
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, श्रम, राजस्व, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, खाद्य, विद्युत, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, हथकरघा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मछली पालन सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इस दौरान 91 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 54 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
कृषि विभाग द्वारा 15 हितग्राहियों को मसूर एवं सरसों कीट का वितरण किया गया, वहीं पंचायत विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को आवास की चाबी प्रदान की गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। लाभांवित हितग्राहियों ने बताया कि शासन की योजनाओं से उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
इसी क्रम में आज विकासखंड खैरागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत ठेल्काडीह तथा विकासखंड छुईखदान अंतर्गत ग्राम पंचायत उदयपुर एवं अतरिया में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत सुशासन शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में प्राप्त मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण किया गया।

