सुशासन तिहार-2025: मुख्य सचिव ने वर्चुअल बैठक लेकर प्रशासनिक तैयारियों के दिए निर्देश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा भी वर्चुअल माध्यम से हुए सम्मिलित
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार आगामी 08 अप्रैल से 31 मई तक जिला सहित पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जाएगा। इसके तहत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निवासरत आम जनता की समस्याओं एवं मांगों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 08 से 11 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त किया जाएगा तथा ऑनलाइन व ऑफलाइन (समाधान पेटी) दोनों माध्यमों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। मुख्य सचिव अभिताभ जैन ने आज सभी कलेक्टरों की वर्चुअल बैठक लेकर सुशासन तिहार के संबंध में प्रशासनिक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े।
मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि सुशासन तिहार मुख्यतः जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर आधारित है। अतः सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीणों की समस्याओं का वास्तविक समाधान किया जाए, साथ ही निराकरण की गुणवत्ता पर भी जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग हो। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर निराकरण हेतु अधिकारियों की टीम गठित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अनुविभाग, तहसील तथा जनपद स्तर पर इसके क्रियान्वयन के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार करने के लिए भी सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया। मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि इसके तहत प्राप्त आवेदनों की राज्य स्तर पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। अतः संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का निराकरण गंभीरता एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के लिए निर्देशित करें। इसके अलावा मुख्य सचिव श्री जैन ने आवेदन प्राप्त करने से लेकर उनके समाधान तक प्रत्येक स्तर पर सतत निगरानी रखने के भी निर्देश बैठक में दिए। उन्होंने बताया कि मई माह में आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में मुख्यमंत्री, केबिनेट मंत्री तथा राज्य स्तर के अधिकारियों द्वारा दौरा कर निराकरण की गुणवत्ता परखी जाएगी। श्री जैन ने हर हाल में समस्याओं के निराकरण की गुणवत्ता पर फोकस करने के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईखदान रेणुका रात्रे, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आफलाइन एवं आनलाइन दोनों मध्यम से कर सकते हैं आवेदन
सुशासन तिहार—2025 के तहत प्रथम चरण का आयोजन 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगरीय निकाय, हाट-बाजार, विकासखंड और जिला मुख्यालय पर स्थापित “समाधान पेटी” में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पोर्टल और कॉमन सर्विस सेंटर से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रत्येक आवेदन को एक विशिष्ट कोड के साथ पोर्टल पर पंजीकृत कर, आवेदनकर्ता को पावती दी जाएगी।