पंडरिया कुकदूर: पोलमी में गोंडवाना स्टूडेंट युनियन ने प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस को सौंपा ज्ञापन।

पंडरिया कुकदूर: पोलमी में गोंडवाना स्टूडेंट युनियन ने प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस को सौंपा ज्ञापन।
ग्राम पोलमी में दिनांक 27/08/2021 दिन शुक्रवार को राजीव गांधी जयंती समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के समक्ष
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन इंडिया छत्तीसगढ़ ब्लाक पंडरिया जिला कबीरधाम पदाधिकारीगण स्टुडेंट की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें अभय राज (प्रदेश मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़) हेमन्त धुर्वे (ब्लाक अध्यक्ष पंडरिया),इंद्रानी परस्ते (मातृशक्ति प्रकोष्ठ ब्लाक अध्यक्ष पंडरिया) रामचरण परस्ते (ब्लाक विधिसालहकार पंडरिया) के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें प्रमुख मांग अनु. जन. जाति छात्रों को सत्र 2020/21की स्कूलों/महाविद्यालय का छात्रवृति अभी तक अप्राप्त है जिससे छात्रों को पढ़ाई में समस्या हो रही है साथ ही नवीन महाविद्यालय कुई कुकदुर कॉलेज भवन निर्माण जल्द किया जाए एवं हाई स्कूल पोलमी में सिर्फ गणित, अंग्रेजी, हिन्दी विषय के शिक्षक है बाकि रिक्त शिक्षको की पूर्ति जल्द किया जाए।शास. पूर्व माध्य. शाला भेंड़ागढ़ सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे है वहां भी शिक्षक दिये जाने का मांग प्रमुख रुप से ज्ञापन सौंपकर किया गया है।