शासकीय नवीन महाविद्यालय कुकदुर भवन निर्माण जल्द कराने गोंडवाना स्टुडेंट युनियन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
पंडरिया। शासकीय नवीन महाविद्यालय कुकदुर अरसे से खुला हुआ है परंतु आज तक भवन निर्माण नहींं हुआ है जल्द ही भूमि पूजन कर शासकीय नवीन महाविद्यालय कुकदुर का भवन निर्माण कराने की मांग को लेकर पंडरिया विधायक कार्यालय में जिला गोंडवाना स्टुडेंट कबीरधाम ने ज्ञापन सौंपा है।
ग्राम पंचायत कुकदुर द्वारा 11 एकड़ जमीन भी आबंटित किया है जिसका उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जा चुका है ऐसे में दूसरे स्थान पर जहां आदिवासी कन्या छात्रावास से लगे जमीन पर नहीं बनाने के लिए विरोध भी दर्ज कराया गया है। गोंडवाना स्टुडेंट संघ द्वारा मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की बात कही गई है। अभय राज परस्ते,सोनू मरकाम,हेमंत धुर्वे,बिसाहू मरकाम सहित अनेक पदाधिकारी उक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।