जिले में असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान की सूचना दे 72 घंटे पूर्व


सूचना हेतु टोल फ्री नंबर 1800-419-0344 या 14447 पर करे कॉल
खैरागढ़ 19 मार्च 2024//
खैरागढ़ जिले में पिछले 02 दिनों से असामयिक वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। 17 और 18 मार्च को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं व चना सहित रबी फसलों को भारी क्षति पहुंची है। कृषि विभाग के उप संचालक राजकुमार सोलंकी ने बताया कि जिला प्रशासन के अनुसार, जिले के गंडई और खैरागढ़ तहसील में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इन क्षेत्रों में 4.7 मिमी और 0.5 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बीमित किसानों को क्षतिपूर्ति प्रदान करने का प्रावधान है। योजना के तहत, यदि अधिसूचित इकाई में 25 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रफल में फसलों का नुकसान होता है, तो सभी बीमित किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाएगा। यदि नुकसान 25 प्रतिशत से कम है, तो क्षति का आकलन करके किसानों को क्षतिपूर्ति प्रदान की जाएगी। किसानों को अपनी फसल में हुए नुकसान की सूचना 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी को टोल फ्री नंबर 1800-419-0344 पर या 14447 पर कॉल करके या लिखित रूप से स्थानीय राजस्व या कृषि अधिकारियों या संबंधित बैंक से देनी होगी।



