शासन के योजना के तहत SAGES के बालिकाओं को मिली सायकिल


स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बस स्टेण्ड कवर्धा में बालिकाओं के चेहरे पर खिली मुस्कान, राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना से कक्षा 9 वी की 110 बालिकाओं को सायकिल का वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य योग सेवा आयोग से सदस्य गणेश नाथ योगी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री योगी , विशिष्ट अतिथि समाज सेवी ईश्वर जैन एवम श्रीमती तारिणी ठाकुर के कर कमलों से किया गया इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र गुप्ता जी , सहायक वि ख शिक्षा अधिकारी अनिल केशरवानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर प्राचार्य आर पी सिंह , जिला शिक्षा अधिकारी एवम मुख्य अतिथि ने छात्राओ को सम्बोधित किये , उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत एवम लगन से ही मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है , जो विद्यार्थी मेहनत करते है उनके लिये कोई भी मंजिल मुश्किल नही होती । अच्छी शिक्षा एक अच्छा नागरिक का निर्माण करता है । शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर हम उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर हो ।