ChhattisgarhKabirdham

दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 98.53 प्रतिशत के साथ बालिकाओं का रहा दबदबा

दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 98.53 प्रतिशत के साथ बालिकाओं का रहा दबदबा

AP न्यूज पंडरिया

पंडरिया- छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा मे कबीरधाम जिले के विकासखण्ड पंडरिया के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया का परीक्षा परिणाम 98.53 प्रतिशत रहा। प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने बताया कि हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में प्रविष्ट दर्ज संख्या 67 में से 66 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 27 द्वितीय श्रेणी में 37 एवम तृतीय श्रेणी में 2 विद्यार्थी तथा 1 छात्र को पूरक मिला है। संस्था में सर्वाधिक अंको के साथ प्रथम स्थान प्रतीमा ध्रुव 86% द्वितीय निशा पटेल 83% तृतीय स्थान सपना काठले ने 75% अंक अर्जित कर संस्था को गौरवान्वित किया ।

कोरोना काल में लर्निग लास की भरपाई के लिए कमजोर बच्चो को उपचारात्मक शिक्षण के साथ अतिरिक्त कक्षा का संचालन कर अध्यापन कार्य कराया गया था। जिसके फलस्वरुप बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। इस दौरान उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सुखीराम पटेल , सरपंच भूपेन्द्र पटेल, प्राचार्य संतोष कुमार साहू, व्याख्याता योगेश कुमार गुरु दीवान, ज्योति ध्रुव, महेंद्र कठले, शकून पाटले, श्याम सिंह राजपूत, प्रधान पाठक पवन कुमार चांदसे, बी आर बांधकर, सीएसी एस पी डडसेना, शिक्षक प्रताप सिंह राठौर, कार्तिक राम खूंटे मेघावी छात्र पंकज साहु ने सभी विद्यार्थियो को हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page