साइकिल मिलने की खुशी में छात्राओं ने रोपे पौधे


पंडरिया-विकासखंड पंडरिया के अन्तर्गत शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया में कक्षा 9वीं में अध्यनरत् 44 पात्र बालिकाओं को निःशुल्क सरस्वती साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपसरपंच तिलक पटेल ने कहा कि राज्य सरकार की सरस्वती साइकिल योजना बालिकाओं की शिक्षा ग्रहण करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस संस्था में आसपास से 13 गाँव की बालिकाएँ अध्ययन करने के लिए आती हैं। अब बालिकाओं को पैदल नहीं आना पड़ेगा। समय पर शाला पहुँच कर अध्ययन कर सकेगी। जैसे ही बालिकाओं को साइकिल वितरित किया गया उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। वे साइकिल पाते ही चहक उठी।
संस्था प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने बताया कि बालिकाओं के शिक्षा स्तर को सुधारने में यह योजना सहायक साबित हो रही है अब साइकिल मिलने से कोई भी बालिका दूरी के नाम से शिक्षा लेने से वंचित नहीं होगी। साइकिल मिलने की खुशी में छात्राओं को एक एक पौधा रोपित करने कहा गया था। जिससे सभीछात्राओं ने नीम, आमला, अमरुद, कटहल, आम के पौधे लगाए।
साथ ही इनके सुरक्षा का संकल्प लिया।प्रधानपाठक बी आर बांधकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने में,दूरी बाधा न बने और समय पर स्कूल पहुँचकर ज्ञानार्जन करे। इसलिए निःशुल्क साइकिल प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान उपसरपंच तिलक पटेल,पालन पटेल, मोहन, संस्था प्राचार्य संतोष कुमार साहू,व्याख्याता ज्योति ध्रुव,महेन्द्र कंठले, शकून पाटले, रोशनी पटेल प्रधानपाठक पवन चाँदसे,महेश जायसवाल,प्रताप सिंह राठोर,लखन, गोपी किशन, गणमान्य नागरिक, शाला प्रबंध समिति के सदस्य एवं समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।