ChhattisgarhKabirdham

शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा के छात्राओं को मिली नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना का लाभ

नये सायकल पाकर बालिकाएँ प्रफुल्लित हो गई

बोड़ला। कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा में सत्र 2022 में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं की 42 छात्राओं को सायकल वितरित किया गया।नये सायकल पाकर बालिकाएँ प्रफुल्लित हो गई।छात्राओं को सरकार की महती योजना निःशुल्क सरस्वती सायकल के अंतर्गत गुरुवार को साइकिल वितरण किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर पूजन अर्चन से किया गया तत्पश्चात् अतिथियों के स्वागत के बाद उद्बोधन हुआ।

विद्यालय के व्याख्याता अश्वनी कोसरे ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि राज्य शासन की महती योजना अंतर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण से बालिकाएं दूर-दूर से शिक्षा प्राप्त करने स्कूल आती हैं उनकी खुद की साइकिल नहीं होने से नियमित स्कूल नहीं आ पाती है इस कठिनाई से निजात दिलाने के लिए सरकार के द्वारा यह योजना शुरू की गई है इस योजना से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा बालिकाएं अब अधिक आत्मविश्वास ,आत्मनिर्भरता,उत्साह के साथ स्कूल आना जाना करेंगी।बच्चों को मन लगाकर अध्ययन करने तथा शासन द्वारा स्कूलों में दिए जाने वाले विभिन्ना सुविधाओ का लाभ लेते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण करने की प्रेरणा प्रदान किए।

अपने उद्बोधन मे विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्र कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि अब आप सभी बालिकाएं नियमित रूप से सुगमता पूर्वक शाला पहुँचे।अश्वनी वर्मा
ने बच्चों को अनुशासित होकर पढ़ने के लिए प्रेरित किए। और अध्दवार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं के सम्बन्ध में परीक्षा की तैयारी तनाव मुक्त होकर करने को कहा। डाॕ जीवन वर्मा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।

विद्यालय के प्राचार्य तुलसी राम ताड़िया ने सभी अतिथियों,आगंतुको का आभार प्रगट करते हुए बताया कि बोल्दाकला, तरेगाँव मैदान ,खंतीपारा, मानिकपुर, बोईरकछरा, खुरमुंडा, सिलहाटी मानिकपुर से
बालिकाएँ पढ़ने आती है वे अब 12 तक बढ़िया सायकल से आकर अध्ययन कर सकती हैं।

साइकल वितरण कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्र कुमार चंद्रवंशी एवं समिति के सदस्य रसीद खान, ग्राम पंचायत कुसुमघटा के सरपंच प्रतिनिधि खेदूराम मरकाम, उपसरपंच अश्वनी वर्मा , डाॕ जीवन वर्मा, प्रवीण वर्मा , जय प्रकाश वर्मा,जितेन्द्र साहू ग्राम पंचायत के सचिव एवं छात्र- छात्राओं के पालक और गणमान्य नागरिक साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएँ,छात्र -छात्राएँ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page