शासकीय हाई स्कूल घोघा के छात्राओं को मिली सरस्वती साइकिल योजना का लाभ

साईकिल पाकर सभी छात्राओं के चेहरें खुशी से खिल उठें

बोड़ला। राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना निःशुल्क सरस्वती साईकिल योजना के तहत बोड़ला ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल घोंघा कक्षा 9वी में अध्ययनरत 33 बेटियों को निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण किया गया।
प्राचार्य राम कुमार बघेल ने सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताते हुए कहा कि बालिकाएं दूर-दूर से शिक्षा प्राप्त करने स्कूल आती हैं उनकी खुद की साइकिल नहीं होने से नियमित स्कूल नहीं आ पाती है इस कठिनाई से निजात दिलाने के लिए सरकार के द्वारा यह योजना शुरू की गई है इस योजना से बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा साथ ही बालिकाएं भी अच्छी शिक्षा पाकर आत्मनिर्भर बन सकेंगी साइकिल से स्कूल आने जाने में बालिकाओं का समय बचेगा और इस समय को वे पढ़ाई के लिए उपयोग कर सकेंगी साइकिल की सुविधा मिलने से बालिकाएं पढ़ाई अच्छे से कर सकती हैं।

रमेश धुर्वे ने कहा कि सभी लाभांवित बालिकाएं अब समय पर शाला पहुंचेगी और अपनी भविष्य की रास्ता गढ़ेगी। छात्राओं को इस योजना के वजह से शाला आने जाने में बहुत सहूलियत होगी।
साईकिल पाकर सभी छात्राओं के चेहरें खुशी से खिल उठें।
अपने घर से स्कूल तक का सफर पैदल तय करने वाली बेटियां को साइकिल मिली तो मन ही मन मुस्कुरा उठीं। उनके चेहरे खुशी से खिलखिला उठे। इन दिनों शिक्षा विभाग की निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिलें बांटी जा रही है। कार्यक्रम में जहां शिक्षकों ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही, वहीं जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस योजना को बालिका शिक्षा के लिए वरदान बताया।
अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि इस योजनांतर्गत मिलने वाली सायकल से बेटियों को प्रोत्साहन मिला है, दूर दराज से आने वाली बालिकाओं को सुविधा होगी एवं परेशानी से छुटकारा मिलेगी साथ ही समय की भी बचत होगी। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उमेद , शोएब खान, प्रभारी प्राचार्य रामकुमार बघेल, रमेश धुर्वे, शाला के वरिष्ठ व्याख्याता हेमंत कुमार सोनी, राजेश साहू, भगवती हठीले, बृजेश कुमार गुप्ता सहित छात्र-छात्राओं के पालक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
