अपने परिवार के 45 वर्ष एवं 60 वर्ष श्रेणी के सभी सदस्यों को पंजीकृत कराकर लगवाएं टीका-कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा


कवर्धा, 08 मार्च 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा द्वारा कोरोना टीकाकरण के संबंध में एडवायजरी जारी किया है। एडवायजरी में कहा गया है कि सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय में कार्यरत 60 वर्ष से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों को टीकाकरण हेतु आरोग्य सेतु-1 या कोविड पोर्टल पर जाकर पंजीकृत करावें। उनका निकटतम सीएससी, पीएससी एवं जिला अस्पताल में इस सप्ताह अनिवार्यतः टीकारण पूर्ण कराने कहा है। विशेष रूप से शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग आदि अधिक संख्या वाले विभाग। इसी तरह समस्त कार्यालयों में 45 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारी जिन्हें कोई अन्य बीमारी है उन्हें भी टीकाकरण हेतु पंजीकृत कराकर टीका लगावाने कहा है। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा है कि समस्त शासकीय अधिकारी, कर्मचारी अपने परिवार के 45 वर्ष एवं 60 वर्ष श्रेणी के सभी सदस्यों को पंजीकृत कराकर टीका लगवाएं। एडवायजरी में कहा गया है कि समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत अपने विकासखण्ड में विभिन्न तरह के पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को प्रेरित कर उनका पंजीकरण कराकर उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में टीका लगवाने की व्यवस्था कराने कहा है। समस्त नगरपालिका अधिकारी नगरीय क्षेत्रों में पार्षदों की बैठक लेकर 45 एवं 60 वर्ष के श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को पंजीकृत कराकर टीका लगवाएं, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं तहसीलदार ग्राम कोटवारों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में कोरोना टीकाकरण के संबंध में लगातार मुनादी करवाएं एवं उक्त दो श्रेणियों के व्यक्तियों को टीका लगवाने के कार्य का अनुभाग, तहसील स्तर पर पर्यवेक्षण करें। टीका की प्रथम डोज प्राप्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी समय-सीमा में द्वितीय डोज अनिवार्य रूप से लगवाना है।