16 अक्टूबर को होगी जिला पंचायत केसीजी की सामान्य सभा बैठक


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
अध्यक्षता करेंगी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्महन ताम्रकार
खैरागढ़। जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गंडई की सामान्य सभा की बैठक 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्महन ताम्रकार करेंगी।
बैठक की सूचना उपाध्यक्ष, सभापति, समस्त जिला पंचायत सदस्यों सहित सभी विभागीय अधिकारियों को भेज दी गई है। बैठक में जिले की विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी।
बैठक के दौरान प्रमुख रूप से निम्न विषयों पर चर्चा होगी —
पिछली बैठक की कार्रवाई की समीक्षा
फसल बीमा योजना का क्रियान्वयन
धान खरीदी एवं किसान पंजीयन की स्थिति
एग्री स्टेट किसानों का पंजीयन
जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण की प्रगति
मौसमी बीमारियों की रोकथाम की जानकारी
वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा
इसके अतिरिक्त अध्यक्ष की अनुमति से अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।
बैठक की तैयारी के लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। बैठक के लिए 16-16 प्रतियों में फोल्डर तैयार कराए जा रहे हैं, ताकि सदस्यों को बैठक से पूर्व सभी बिंदुओं की जानकारी उपलब्ध हो सके और योजनाओं की प्रभावी समीक्षा की जा सके।