

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़।
जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान- गंडई के सभा कक्ष मैकाल सदन में आज सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता माननीय प्रियंका खम्हन ताम्रकार, अध्यक्ष जिला पंचायत, के द्वारा की गई।
बैठक में विभिन्न स्थाई समितियों की सभापति एवं सामान्य प्रशासन समिति के सदस्यगण विक्रांत सिंह (उपाध्यक्ष जिला पंचायत), दिनेश वर्मा, ललित चोपड़ा, अरुणा सिंह बनाफर, भुनेश्वरी देवांगन, हेमलता मण्डावी एवं जमुना नरेश कुर्रे उपस्थित रहे। साथ ही सामान्य प्रशासन समिति के सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, उपसंचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा, जिला पंचायत के अन्य अधिकारी तथा विभिन्न योजनाओं के शाखा प्रभारी भी बैठक में उपस्थित थे।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2026–27 के लिए जिला पंचायत का अनुमानित बजट अध्यक्ष की सहमति से मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा चर्चा एवं अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। माननीय सदस्यों द्वारा बजट के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक संशोधनों के साथ अनुमानित बजट को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
उपाध्यक्ष जिला पंचायत विक्रांत सिंह ने बजट पर चर्चा करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन हेतु पर्याप्त प्रावधान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत शेष पात्र व्यक्तियों के लिए शौचालय निर्माण एवं एनआरएलएम योजनाओं में विशेष प्रावधान किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही 15वें वित्त आयोग की राशि से किए जाने वाले कार्यों में संतुलित एवं प्रभावी प्रावधान सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।
सामान्य प्रशासन समिति से अनुमोदन के उपरांत यह बजट जिला पंचायत की आगामी सामान्य सभा में अंतिम अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाएगा।
बैठक के अंत में अध्यक्ष महोदया की सहमति से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सभी सदस्यों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।

