ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर

विद्यार्थियों को कराया कानन पेंडारी का शैक्षिक भ्रमण



कुई-कुकदुर-  गत दिवस शा० पू० मा० विद्यालय पोलमी के 88 छात्र-छात्राओं और शिक्षक,अभिभावक, ने कानन पेंडारी जू पार्क का भ्रमण किया। सुबह 8 बजे कानन पेंडारी के लिए रवाना किया। यहां बच्चों ने लगभग 70 प्रजातियों के वन्यजीवों व पशु पक्षियों को देखा। इनमें बाघ, शेर, गेंडा, हिरण, भालू, तेंदुआ, मोर, मगरमच्छ, सांप, वन भैंसा, घडियाल, चिड़िया, साही मछली की प्रजातियां शामिल है। माध्यमिक स्तर के बच्चों को भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और भाइचारे की भावना का विकास करने के साथ ही जीवों की विविधता के देखने अध्ययन के उद्देश्य से भ्रमण  कराया गया। प्रधान पाठक राजेंद्र नेताम  ने बताया कि जू में बच्चों को अलग-अलग प्रजातियों का पता चला। साथ ही वन्य जीवों व पशु-पक्षियों को देखकर जानकारियां भी प्राप्त की। उसके बाद बच्चों को कोरी डेम कोटा भी ले जाया गया।  दोपहर भोजन के बाद बच्चों की शाम को वापसी हुई। यात्रा में शैक्षिक समन्वयक  अशोक पांडेय,  शिक्षक महेश उईके, राकेश कुमार सोनी,द्वारिका चंद्रवंशी, पूनमचंद ठाकुर सहित ग्रामवासी धनीराम करायत,कंवल मार्को,परसादी मरावी एवं स्कूल स्टाफ के रसोईया भी भ्रमण किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page