नंद घरों में मनाई गई गांधी जयंती

बच्चों को बापू जी के जीवन के बारे में बताया, पेंटिंग, फैंसी ड्रेस और कविता पाठ सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

कवर्धा। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंद घर परियोजना जो कि एक सामाजिक पहल है जिसके अंतर्गत लाभार्थियों के मध्य स्वास्थ्य, पोषण, सामुदायिक प्रबंधन और बच्चों के शालेय पूर्व शिक्षा को बेहतर करने के लिए उन्नत कार्य किए जाते हैं। गांधी जयंती के अवसर पर सभी नंद घरों में गांधी जयंती मनाई गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित इस प्रसिद्ध परियोजना ने विगत माह सुपोषण माह भी साथ मिलकर सम्पन्न किया।सत्य और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ के कुल 06 जिलों में 75 नंद घरों में बच्चो के मध्य विभिन्न प्रतियोगिता जैसे ड्राइंग, पेंटिंग, फैंसी ड्रेस, कविता पाठ आदि के माध्यम से गांधी जयंती मनाई गई। हर नंद घरों में प्राय: प्राय: समुदाय के वरिष्ट सदस्यों मौजूद रहे।
ज्ञातव्य हो की नंद घर परियोजना छत्तीसगढ में कुल 6 जिलों में संचालित है। जिसमे कुल 262 नंद घर सम्मीलित हैं, दुर्ग (101) एवम बालोद (25) स्थित कुल 126 नंद घर विगत 25 माह से जबकि शेष जिले कोरबा (33), कबीरधाम (25), रायपुर (53), बेमेतरा (25) विगत 13 माह से संचालित हैं।
इन नंद घरों के संचालन और अनुरक्षण का कार्य जनमित्रम कल्याण समिति रायगढ़ को सौंपा गया है। परियोजना के सहायक प्रोग्राम ऑफिसर पंकज कुमार वर्मा ने बताया की इस परियोजना से निश्चित तौर पर लाभार्थियो को प्रमुख क्षेत्र जैसे पोषण और स्वास्थ्य में अग्रणी रहने का अवसर मिला है साथ ही स्मार्ट एजुकेशन, टी.वी.एवम हर सप्ताह न्यू लर्निंग कंटेंट के कारण बच्चों की शालेय पूर्व शिक्षा भी बेहतर हुई है। गांधी जयंती जैसे आयोजन नंद घरों में सभो को एकजुट होने का अवसर देते हैं।



