ChhattisgarhKabirdham
स्कूल गुंझेटा में गांधी फिल्म का प्रदर्शन

स्कूल गुंझेटा में गांधी फिल्म का प्रदर्शन
AP न्यूज़ कवर्धा पंडरिया
कुंडा – पंडरिया विकास खंड के कुंडा अंर्तगत शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हमर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को मिनी थियेटर कक्ष में प्रोजेक्टर से गांधी फिल्म दिखाई गई। शिक्षक भरत डोरे ने बच्चों को बताया की महात्मा गांधी हमारे देश के राष्ट्र पिता है ।उन्होंने ने अपनी पूरी जीवन देश के लिये समर्पित कर देश को आजाद करने के लिए विभिन्न आंदोलन किए। ऐसे महापुरुष की कर्ज हम कभी नही चुका सकेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक शैल सोयाम,शिक्षिका मनीषा शिक्षक राहुल चंद्राकर, छात्र छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित रहे।