विगत दिनों 2 जुलाई को आयोजित हेमचंद यादव विवि दुर्ग के गरिमामयी साहित्यिक आयोजन में गंडई के साहित्यकारों डाँ.पीसीलाल यादव और डाँ. कमलेश प्रसाद शर्मा बाबू को सम्मानित किया गया।विदित हो कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कौशल्या देवी साय थी जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में रजनी बघेल, विधायक गजेन्द्र यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।कुलपति डाँ.अरुणा पल्टा, कुलसचिव डाँ.भूपेंद्र कुलदीप उसके स्टाफ सहित छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आये प्रतिभाशाली कलमकारों की विशेष उपस्थिति रही। छत्तीसगढ़ी कहानी में डाँ.पीसीलाल यादव की कहानी “नियाव” को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया वहीं कमलेश प्रसाद शर्माबाबू कटंगी-गंडई को उसकी छत्तीसगढ़ी कहानी “प्रियांशी की पिकनिक” के लिए सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र दिया गया।