गंडई:-यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ वार्षिक महाधिवेशन 2022 एवं लोकार्पण समारोह 16 मई को प्रांन्तीय मुख्यालय राजिम में आयोजित होगी ।

VIKASH SONI

गंडई:-यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ वार्षिक महाधिवेशन 2022 एवं लोकार्पण समारोह 16 मई को प्रांन्तीय मुख्यालय राजिम में आयोजित होगी ।

AP न्यूज गंडई/साल्हेवारा से गंगाराम पटेल की रिपोर्ट

गंडई/साल्हेवारा : – छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज का वार्षिक महाधिवेशन 16 मई को प्रांतिय मुख्यालय राजिम में 4 बजे दिन सोमवार को महासभा का बैठक होगा जो प्रतिवर्षानुसार जैसे होता है ।यह आयोजन पिछले वर्ष चुने हुये प्रदेशाध्यक्ष गुलेंन्द्र यादव जी का प्रथम सत्र है जिसके महासचिव समलिया यादव एवं कोषाध्यक्ष दाऊराम यादव है जो अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार एक टीम बनाकर पुरे प्रदेशव्यापी आंमत्रण पत्र सभी स्वजातिय सामाजिक प्रमुखों के गृह ग्रामों तक यथा संभव प्रयास करते हुये आंमत्रित किये है ।जो लगातार पांच दिन में राजिम मुख्यालय से रायपुर धमधा गंडई रामपुर मध्यप्रदेश के लांजीराज से खैरागढ़ राजनांदगांव धयतरी बालोद महासमुंद गरियाबंद से राजिम करीब 12 सौ से ज्यादा किलोमीटर का दौरा कर सभी सामाजिक पदाधिकारीयों सम्मानीय अतिथों को आंमत्रित किये है ।


यह समाज हित में तीनों प्रदेश पदाधिकारीयों का बहुत बड़ा योगदान है जो सराहनीय पहल है ऐसा पहला अवसर है जो अपनी जिम्मेदारी का जबरदस्त निर्वहन करते हुये समाज के लिये एक नया मिशाल पेश किये है ।जिससे समाज में एक अच्छा संदेश गया है ।
16 मई को सभी स्वजातिय बंधुओं को महासभा राजिम मुख्यालय में 4 बजे तक पहुचना है जिसमें वार्षिक लेखा जोखा एवं समाज के अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अमितेश शुक्ल प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक राजिम अध्यक्षता माननीय द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव व विधायक खल्लारी सभापति माननीय गुलेंन्द यादव जी अतिविशिष्ट अतिथि धनेद्र साहु पुर्व मंत्री व विधायक अभनपुर माननीय मधुसुदन यादव पुर्व सांसद पूर्व महापौर राजनांदगांव विशेष अतिथि श्री मति रेखा जितेन्द्र सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम श्री मति शालिनी यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्री राजेश यादव सभापति नगर निगम दुर्ग श्री मति ललीता यदु प्रांताध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हरीश यादव जी प्रदेश प्रभारी यूवा प्रकोष्ठ परमानंद यादव प्रांताध्यक्ष यूवा प्रकोष्ठ ओंम प्रकाश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद राजु यादव पुर्व प्रांताध्यक्ष कोमल यदु पुर्व प्रांताध्यक्ष प्रहलाद यादव पूर्व उपाध्यक्ष सभापति जनपद पंचायत छूरा रामा यादव एल्डरमेन नगरपालिक निगम गोबरा नवापारा की उपस्थिति में वार्षिक महाधिवेशन संपन्न होने जा रहा है जिसमें नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण सम्मानिय अतिथियों के द्वारा भगवान कृष्ण की पुजा आरती कर किया जायेगा यह सुनहरा अवसर राजिम प्रयाग पावन तीर्थ में सभी सामाजिक स्वजातिय राज अध्यक्ष पार अध्यक्ष बंधुओं का आत्मिय स्वागत है अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का कष्ट करें जिन समाजिक भाइयों को सुचना नहीं मिल पायी हो इसे ही आंमत्रण स्वीकार कर राजिम लोचन की पावन धरा में वंदन है अभिवंदन है यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ती चन्द्रभूषण यदु प्रदेश प्रवक्ता यादव ठेठवार समाज राज अध्यक्ष ठाकुर टोला ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आर्थिक सहायता के लिए 11 करोड़ 93 लाख रूपए की राशि आबंटित

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आर्थिक अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से 11 करोड़ 93 लाख रूपए की राशि का आबंटन किया गया है। अनुदान सहायता राशि भुगतान […]

You May Like

गंडई:-यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ वार्षिक महाधिवेशन 2022 एवं लोकार्पण समारोह 16 मई को प्रांन्तीय मुख्यालय राजिम में आयोजित होगी ।

VIKASH SONI

गंडई:-यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ वार्षिक महाधिवेशन 2022 एवं लोकार्पण समारोह 16 मई को प्रांन्तीय मुख्यालय राजिम में आयोजित होगी ।

AP न्यूज गंडई/साल्हेवारा से गंगाराम पटेल की रिपोर्ट

गंडई/साल्हेवारा : – छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज का वार्षिक महाधिवेशन 16 मई को प्रांतिय मुख्यालय राजिम में 4 बजे दिन सोमवार को महासभा का बैठक होगा जो प्रतिवर्षानुसार जैसे होता है ।यह आयोजन पिछले वर्ष चुने हुये प्रदेशाध्यक्ष गुलेंन्द्र यादव जी का प्रथम सत्र है जिसके महासचिव समलिया यादव एवं कोषाध्यक्ष दाऊराम यादव है जो अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार एक टीम बनाकर पुरे प्रदेशव्यापी आंमत्रण पत्र सभी स्वजातिय सामाजिक प्रमुखों के गृह ग्रामों तक यथा संभव प्रयास करते हुये आंमत्रित किये है ।जो लगातार पांच दिन में राजिम मुख्यालय से रायपुर धमधा गंडई रामपुर मध्यप्रदेश के लांजीराज से खैरागढ़ राजनांदगांव धयतरी बालोद महासमुंद गरियाबंद से राजिम करीब 12 सौ से ज्यादा किलोमीटर का दौरा कर सभी सामाजिक पदाधिकारीयों सम्मानीय अतिथों को आंमत्रित किये है ।


यह समाज हित में तीनों प्रदेश पदाधिकारीयों का बहुत बड़ा योगदान है जो सराहनीय पहल है ऐसा पहला अवसर है जो अपनी जिम्मेदारी का जबरदस्त निर्वहन करते हुये समाज के लिये एक नया मिशाल पेश किये है ।जिससे समाज में एक अच्छा संदेश गया है ।
16 मई को सभी स्वजातिय बंधुओं को महासभा राजिम मुख्यालय में 4 बजे तक पहुचना है जिसमें वार्षिक लेखा जोखा एवं समाज के अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अमितेश शुक्ल प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक राजिम अध्यक्षता माननीय द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव व विधायक खल्लारी सभापति माननीय गुलेंन्द यादव जी अतिविशिष्ट अतिथि धनेद्र साहु पुर्व मंत्री व विधायक अभनपुर माननीय मधुसुदन यादव पुर्व सांसद पूर्व महापौर राजनांदगांव विशेष अतिथि श्री मति रेखा जितेन्द्र सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम श्री मति शालिनी यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्री राजेश यादव सभापति नगर निगम दुर्ग श्री मति ललीता यदु प्रांताध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हरीश यादव जी प्रदेश प्रभारी यूवा प्रकोष्ठ परमानंद यादव प्रांताध्यक्ष यूवा प्रकोष्ठ ओंम प्रकाश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद राजु यादव पुर्व प्रांताध्यक्ष कोमल यदु पुर्व प्रांताध्यक्ष प्रहलाद यादव पूर्व उपाध्यक्ष सभापति जनपद पंचायत छूरा रामा यादव एल्डरमेन नगरपालिक निगम गोबरा नवापारा की उपस्थिति में वार्षिक महाधिवेशन संपन्न होने जा रहा है जिसमें नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण सम्मानिय अतिथियों के द्वारा भगवान कृष्ण की पुजा आरती कर किया जायेगा यह सुनहरा अवसर राजिम प्रयाग पावन तीर्थ में सभी सामाजिक स्वजातिय राज अध्यक्ष पार अध्यक्ष बंधुओं का आत्मिय स्वागत है अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का कष्ट करें जिन समाजिक भाइयों को सुचना नहीं मिल पायी हो इसे ही आंमत्रण स्वीकार कर राजिम लोचन की पावन धरा में वंदन है अभिवंदन है यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ती चन्द्रभूषण यदु प्रदेश प्रवक्ता यादव ठेठवार समाज राज अध्यक्ष ठाकुर टोला ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आर्थिक सहायता के लिए 11 करोड़ 93 लाख रूपए की राशि आबंटित

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को आर्थिक अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से 11 करोड़ 93 लाख रूपए की राशि का आबंटन किया गया है। अनुदान सहायता राशि भुगतान […]

You May Like

You cannot copy content of this page