अवैध रूप से रेत परिवहन करने वालों को मोहगांव पुलिस ने पकड़ा ,आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को किया सुपुर्द।
गंडई/ मोंहगांव :- पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी गंडई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सी आर चंन्द्रा प्रधान आरक्षक 737 सुरेश चंन्द्रवंशी आरक्षक26 भरथरी चौरे द्वारा अवैध रेत परिवहन की जांच थाना गेट के सामने रोड चेकिंग पांइट लागय था चेंकिंग के दौरान एक हाइवा ट्रक क्रमांक CG04L U 5387 12 चक्का चालक पुनीत ठाकुर पिता रघुनाथ ठाकुर साकिन बीरु टोला थाना छुईखदान दुसरा हाइवा गाड़ी नंबर CG04 LW 8047 वाहन चालकसुदेश यादव पिता संतु यादव साकिन कानिमेरा छुईखदान दोंनो वाहन चालक से रायल्टी पर्ची एवं अन्य संबधित दस्तावेज पेश करने कहा गया उनके पास कोई वैध दस्तावेज नही पाया उक्त दोनो हाइवा को जब्त कर थाने में सुरक्षार्थ थाने परिसर में खड़ा कर अग्रिम कार्यवाही के लिये खनिज विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। आये दिन वनांचल क्षेत्र मोहगांव साल्हेवारा क्षेत्र में बिना रायल्टी के धडल्ले से अवैध परिवहन की जा रहा है।जिसे मोहगांव थाना के टी.आई ने तत्परता दिखाते हुये दो हाइवा को जब्त करते हुये अग्रिम कार्यवाही के लिये खनिज विभाग को सुपुर्द किया है ।
यह खेल वर्षो से चला आ रहा है बिना रायल्टी गिट्टी रेत का बेखौफ हाइवा रोड में दौड़ते देख सकते हैं यह मोहगांव थाना पहला मर्तबा जांबाज टी आई सी आर चंन्द्रा ने अवैध रेत परिवहन को पकड़ा है जिससे ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है ।
यदि इसी तरह पुलिस महकमा जागरुता का परिचय देते रहेगें तो अवैध धंधा करने वालों पर लगाम लगाई जा सकती है
इसी प्रकार रेत खदान व गिट्टी खदानों पर भी कार्यवाही करने की जरुरत है रेत खदान 500 रुपये रायल्टी पर्ची के लिये लेते भी है उसी तरह गिट्टी खदान भी फीट के हिसाब से अधिक रुपये लेकर दो नंबर का गोरखधंधा कर रहे है ।यहा छोटे छोटे ठेकेदारों का सरकारी विभाग जी एस टी से लेकर रायल्टी नहीं होने पर अधिक रकम काट रहे है ।बेरोजगार इंजीनियर इन्ही रायल्टी के शिकार हुये हैं ।
पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश एवं अनुविभागीय अधिकारी गंडई पुलिस की कूशल मार्गदर्शन में 30 -1 2021 को सघन चेंकिंग के दौरान सी आर चंन्द्रा टी आई मोहगांव थाना के समस्त स्टाफ बधाई के पात्र है इसी तरह कार्यवाही होने से अवैध कारोबारीयों ट्रांसपोर्टरों में रायल्टी के प्रति कसावट आयेगी ।