World
G-7 Summit: चीन की BRI के जवाब में जी-7 लेकर आया 600 अरब डॉलर की निवेश योजना, पढ़ें पूरी खबर

G-7 Summit: जी-7 देशों के आयोजित शिखर सम्मेलन में रविवार को ‘वैश्विक अवसंरचना एवं निवेश भागीदारी’ (PGII) योजना का उद्घाटन किया गया। यह योजना जी-7 की पिछले साल ब्रिटेन बैठक में घोषित योजना का ही संशोधित रूप है।