World
G-20 in Bali: जी-20 बैठक में मुद्रास्फीति और खाद्य संकट पर चर्चा, लेकिन यूक्रेन युद्ध को लेकर साफ दिखे मतभेद

G-20 in Bali: G-20 देशों की बैठक में वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के प्रमुखों ने उन अन्य वैश्विक चुनौतियों पर सहमति व्यक्त की, जो युद्ध के कारण और खराब हुई हैं। इन चुनौतियों में दशकों की उच्च मुद्रास्फीति और खाद्य असुरक्षा शामिल है, जो इस युद्ध से और भयानक हो गई है।




