World
UAE: अंबानी से लेकर शाहरुख खान तक, आखिर दुबई में ही आलीशान घर क्यों खरीद रहे भारत के ये अमीर लोग

UAE: संयुक्त अरब अमीरात दुनिया के खुबसुरत शहरों में से एक है। अलीशान जीवन का दूसरा नाम संयुक्त अरब अमीरात कह सकते हैं। दुनियाभर के लोग यात्रा करने और छुट्टियां बिताने के लिए दुबई चले जाते हैं, चाहे वे किसी भी देश में रहते हों।