ChhattisgarhKabirdham
नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

कवर्धा/बोड़ला :- कबीरधाम जिले के वि. ख. बोड़ला ग्राम काँपा में चलित पशु चिकित्सा इकाई और पशु औषधालय महराजपुर की टीम द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।बरसात के समय पशुओं को होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे गलघोंटू व खुर्पक्का के रोक थाम के लिए पशुओं को एचएस एवं बीक्यू का टीकाकरण किया गया, उसके साथ-साथ प्राथमिक उपचार कर डिवर्मिंग, जू,किलनी नाशक दवाई का भी पशुपालक को दिया गया। इस पशु चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से vas डॉ. उपेन्द्र डाहीरे , avfo डॉ. भरत जोशी, जायसवाल,व मैत्री paiw गौसेवक हरीश कुमार साहू और केवल साहू द्वारा संयुक्त रूप से शिविर संपन्न हुआ।
