शासकीय हाई स्कूल बैरख में किया गया नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण

शासकीय हाई स्कूल बैरख में किया गया नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण

बोड़ला। वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सनत जायसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोडला,राजकुमार मेरावी जनपद सदस्य,जयचंद वर्मा जनपद सदस्य, सरपंच श्याम मसराम ग्राम पंचायत बैरख,परमेश्वर मानिकपुरी महामंत्री काग्रेस कामेटी बोड़ला, भुवनेश्वर वैष्णव मीडिया प्रभारी, बलराम साहू एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य चैन सिंह धुर्वे द्वारा सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कक्षा नवमी के कुल 12 बालिकाओं को नि:शुल्क सरस्वती सायकल प्रदाय किया गया।

सनत जायसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोडला ने कहा कि शासन द्वारा नि:शुल्क सरस्वती सायकल वितरण करने से बालिकाओं की विद्यालय में उपस्थिति बढ़ेगी एवं विद्यालय आने में सुविधा होगी। सरपंच श्याम मसराम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को सायकल शासन द्वारा प्रदाय किया गया।यह शासन की सराहनीय पहल है।

कार्यक्रम मे सनत जायसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोडला,जयचंद वर्मा जनपद सदस्य क्षेत्र के जनपद सदस्य रामकुमार मेरावी, सरपंच ग्राम पंचायत बैरख श्याम मसराम,परमेश्वर मानिकपुरी,भुवनेश्वर वैष्णव, प्राचार्य सोहन कुमार यादव,व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर,केशव प्रसाद भारद्वाज चैन सिंह धुर्वे,गरीबा मसराम एवं सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।