नँद घर घुघरीकला में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

नँद घर घुघरीकला में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कवर्धा। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नन्दघर परियोजना (एक सामाजिक पहल) के अंतर्गत आज दिनाँक 07.04.22 को कबीरधाम स्थित नंदघर घुघरीकला में परियोजना के ऑपरेशन पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति और मोबाइल मेडिकल यूनिट चिरायु कबीरधाम के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच राजकुमार जगड़े थे।

डॉक्टर भावना और स्टाफ नर्स हेमलता उपस्थित रहे।
इस स्वास्थ्य शिविर में जनरल चेकप के ,साथ साथ बच्चों की ऊंचाई बच्चों का वजन बच्चों का परिधि व गंभीर कुपोषित मध्यम कुपोषित बच्चों का चेकअप किये एवं, कमजोरी, शारीरिक दर्द, बीमारियों के लिए लोगों की जांच की और दवाइयां वितरण किया यहां के क्षेत्रवासी इस स्वास्थ्य शिविर से लाभान्वित हुए और इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर और लगते रहने की बात पर जोर दिया और आज के इस शिविर की बहुत ही सराहना की आज के इस स्वास्थ्य शिविर में सियाराम चंद्रवंशी क्लस्टर को ऑर्डिनेटर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस शिविर मैं महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर उषा मिश्रा ने संचालन किया और लोगों को लाभान्वित किया साथ ही आज के इस शिविर में कबीरधाम जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी पंकज वर्मा शामिल हुए जिन्होंने नंद घर परियोजना की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि आने वाले समय में नन्द घर परियोजना के अंतर्गत महिलाओं बच्चों को किस किस प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। स्वास्थ्य शिविर को लेकर हमारे क्षेत्र में कार्य करने वाले क्लस्टर कॉर्डिनेटर नंद घर कार्यकर्ता लक्ष्मी योगी सहायिका अनुसूया राजपूत जी से हम संतुष्ट हैं आज की इस शिविर में इनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही।मैं अपनी ओर से पूरे जनमित्रम् व वेदांता समूह का धन्यवाद देती हूं और आशा करती हूं कि आगे भी आप हमारे लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते रहेंगे धन्यवाद।
