पांडातराई में लगा निः शुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर

पांडातराई में लगा निः शुल्क नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर

नगर पंचायत पांडातराई में स्वर्गीय श्री रतन साव जी गुप्ता श्री मति अमरीका गुप्ता जी की स्मृति में एमजीएम नेत्र सेवा संस्थान रायपुर के द्वारा गुप्ता धर्मशाला दिन रविवार को एक दिवसीय निः शुल्क नेत्र जांच किया गया.

जिसमें उनके संस्थान के द्वारा 8 लोगों की टीम नेत्र रोग आप्टोमेट्रिस्ट संतोष रौनियार डॉक्टर जनक सेन और मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष हेमंत सिंह राजपूत उनकी टीम जिसमें 190 लोगों का जांच किया 45 लोगो को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए बस के द्वारा निः शुल्क रहना खाना ऑपरेशन और उनका पूरा आने जाने का खर्च भी एमजीएम नेत्र सेवा संस्थान के द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम के आयोजक संतोष गुप्ता हीरा लाल गुप्ता श्याम लाल गुप्ता भीसम गुप्ता सचिन गुप्ता और विशेष सहयोग तुषार चंद्रवंशी तुलसी यादव अजय साहु खेम साहु विक्की निर्मलकर मानस मिश्रा टेकराम वर्मा कान्हा गुप्ता मनोज तिवारी लक्ष्मण यादव हिरेंद्र बघेल हर्ष गुप्ता