धोखाधड़ी, हैकिंग और डेटा चोरी से बचाव करता है — साइबर क्राइम से सावधान रहें

सारंगढ़, 15 सितम्बर 2025 (संवाददाता)
पी. एम. श्री एसएजीईएरा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में साइबर हाइजीन पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ. नवीन श्रीवास्तव, सीएजी सदस्य ने बताया कि जिस प्रकार नियमित हाथ धोने से बीमारियों से बचाव होता है, उसी प्रकार साइबर हाइजीन अपनाने से धोखाधड़ी, हैकिंग और डेटा चोरी से बचाव किया जा सकता है।
उन्होंने उपभोक्ताओं को TRAI और CAG के कार्यों, दिशा-निर्देशों, उपभोक्ता संरक्षण कानून की जानकारी दी। साथ ही मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी, DND सेवाओं, टेलीकॉम प्रदाताओं द्वारा दी जाने वाली रोवा सेवाओं और उपभोक्ता हेल्पलाइन 1930 की उपयोगिता के बारे में भी विस्तार से बताया।
डॉ. श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि अब ए.आई. आधारित फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम से उपभोक्ता को साइबर अपराधों से अतिरिक्त सुरक्षा मिल रही है।
कार्यक्रम में श्रीमति मीनाक्षी गौतम ने साइबर सुरक्षा के उपायों पर प्रकाश डालते हुए मजबूत पासवर्ड, मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और संदिग्ध लिंक से बचने की सलाह दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बैंक कभी भी ऑनलाइन केवाईसी की मांग नहीं करते। यदि कोई उपभोक्ता इस तरह की स्थिति का सामना करता है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराना चाहिए।


