ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडरिया कुकदूर:नवा जतन कार्यक्रम के तहत संकुल केन्द्र पोलमी में चार दिवसीय प्रशिक्षण।

नवा जतन कार्यक्रम के तहत संकुल केन्द्र पोलमी में चार दिवसीय प्रशिक्षण

कोरोना संक्रमण के कारण बीते दो वर्ष से ज्यादातर स्कूल बंद थे। इसके चलते स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। इसे देखते हुए अब सुधार करने राज्य शिक्षा विभाग ने नवाजतन कार्यक्रम शुरू किया है। इस पहल से जिले के एक लाख से अधिक स्कूली बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से पढ़ाई कराएंगे।
इसी कड़ी में पंडरिया ब्लाक के संकुल केन्द्र पोलमी में उपचारात्मक शिक्षण के लिए नवाजतन के तहत प्रशिक्षण दिया गया। संकुल अध्यक्ष मो फिरोज खान, संकुल समन्वयक अशोक पाण्डेय, गिरिजा कांत शुक्ला ने प्रशिक्षण दिया।
इसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के स्तर के अनुसार भरपाई करने प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा अन्य जरूरी जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों को बच्चों को स्तर के अनुरूप दक्षता लाने विभिन्न जानकारी प्रदान दी गई। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में संकुल अध्यक्ष मो फिरोज खान संकुल समन्वयक अशोक पाण्डेय, अंजोर सिंह सिदार, पोलमी प्रधान पाठक राजेंद्र नेताम सहित भेंड़ागढ,भंगीटोला, पोलमी,भेलकी,
आगरपानी,बोहिल,कांदावानी,सेंदुरखार,भेलवानकान,पुटपुटा,चांटा,बसुलालुट,राहीडांड़, रूखमीदादर, बैगाटोला
,ढोलढोली,सजनखार,भाकुर, अधचरा के समस्त शिक्षक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page