सट्टा-पट्टी लिखते चार आरोपी गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज

सट्टा-पट्टी लिखते चार आरोपी गिरफ्तार, जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज

पोड़ी। पोंडी चौकी पुलिस ने अंक गणित के अंको पर सट्टा खिलाने वाले 04 आरोपी को रंगे हाथो सट्टा पट्टी और डाट पेन के साथ पोंडी से गिरफ्तार किया। लगातार पोंडी चौकी प्रभारी नवरत्न कश्यप के द्वारा पोंडी चौकी की कमान सम्हालते हुए अपराधियों पर लगाम लगाने का काम किया जा रहा है।
जुआ की कार्यवाही के बाद अब पोंडी पुलिस ने सट्टा पट्टी खिलाने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है। पोंडी क्षेत्र में जुआ सट्टा का गढ़ बना था, जिस पर कार्यवाही नही होने की वजह से जुआरी सटोरियों के हौसले बुलंद हो गए थे। ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ सरे आम खुले क्षेत्र में जुआ का खेल चलता था जिस पर कार्यवाही होने से अब जुआरियों में कार्यवाही को लेके खौफ नजर आने लगा है।
9 जुआरियों पर कार्यवाही के बाद जुआरियों में कार्यवाही को लेकर चर्चा होने लगा है अब सटोरियो पर कार्यवाही होने से निश्चित रूप से अंको पर पैसा लगाकर दाव खेलने वाले सटोरियो पर इस कार्यवाही का असर नजर आएगा। इधर नए प्रभारी की कमान सम्हालने के बाद अब अवैध शराब की विक्री करने वालो पर भी पोंडी पुलिस की गाज गिरने वाला है। आने वाले दिनों में लगातार अवैध शराब की बिक्री जुआ सट्टा गांजा तस्करी करने को लेकर मुहिम पोंडी प्रभारी की ओर से चलाया जाना है, जिससे आस पास के क्षेत्रों में अपराध और क्राइम पर पुलिस लगाम लगा सके।
पोंडी पुलिस ने 04 आरोपियों पर धारा 04 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी में प्रकाश जांगड़े, विश्वजीत चौबे, कमलेश जांगड़े, रियाजुदीन खान शामिल है। इस कार्यवाही में पोंडी चौकी के प्रभारी नवरत्न कश्यप, प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, आरक्षक अनिल साहू, मनहरण सोरी, सैनिक रमेंद्र चंद्रवंशी का सराहनीय योगदान रहा है।