पूर्व सांसद सम्माननीय अभिषेक सिंह जी भारतीय जनता पार्टी रणवीरपुर मंडल के इस कोरोना काल में दिव्यंगत हुए कार्यकर्ताओं के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया

पूर्व सांसद सम्माननीय अभिषेक सिंह जी भारतीय जनता पार्टी रणवीरपुर मंडल के इस कोरोना काल में दिव्यंगत हुए कार्यकर्ताओं के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं ईश्वर से प्रार्थना किया की अपने श्री चरणों में स्थान दे इस कार्यक्रम के तहत ग्राम कड़कड़ा में चंद्रप्रताप बैस के पिता जी पूर्व विधायक श्री बलराम सिंह बैस जी के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया साथ ही ग्राम गोरखपुर में स्वर्गीय श्री हर्षवर्धन साहू जी , ग्राम गोछिया में स्वर्गीय श्री पालन कौशिक जी, ग्राम अचानकपुर में पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री संजय साहू जी के पिता जी , ग्राम बम्हनी में स्वर्गीय श्री कमलेश कौशिक जी एवं उनके माता जी व स्वर्गीय श्री राधेश्याम दानी दाऊजी, ग्राम धमकी में स्वर्गीय किरन शर्मा जी एवं जिला लोधी समाज के द्वारा सामाजिक श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर लोधी समाज के सामाजिक बंधुओं के करोना काल में दिव्यगंद हुए लोगों का श्रद्धांजलि अर्पित किया गया एवं मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि अपने श्रीचरणों में स्थान दें l इस अवसर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य व सभापति श्रीमती भावना बोहरा, भारतीय जनता पार्टी जिला के उपाध्यक्ष श्री जसविंदर बग्गा जी, जिला महामंत्री श्री क्रांति गुप्ता, जिला महामंत्री श्री वीरेंद्र साहू,जिला मंत्री श्री रोशन दुबे,जिला मंत्री श्रीमती नीतू शर्मा,मंडल अध्यक्ष श्री राघवेंद्र वर्मा, मंडल महामंत्री श्री धरमपाल कौशिक, जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू, जिला लोधी समाज के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश लोधी, जिला लोधी समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री रामफल कौशिक, झाम सिंह कौशिक, तीरथ कौशिक,महादेव कौशिक,रामकुमार कौशिक,रमेश कौशिक,संतोष कौशिक,सुंदर कौशिक,रूपेश कौशिक, अशोक पटेल,तिलक सेन,गजाधर कौशिक, डॉ.दिलीप साहू,राजू पारख,बसंत बोहरा,गिरधर साहू,दिनेश कौशिक, शुदर्शन कुंभकार,लाला कौशिक,गोपाल कौशिक सहित मंडल के कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे l