ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
पुर्व मंडी अध्यक्ष पंडरिया, मंत्री भाजपा (पांडातराई) अहिल्याछम्मन चंद्रवंशी ने किया अपील,,,

पंडरिया। पुर्व मंडी अध्यक्ष पंडरिया, मंत्री भाजपा (पांडातराई) श्रीमती अहिल्याछम्मन चंद्रवंशी ने छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सदस्य के खाली हो रहे पद के लिए त्रिस्तरीय पंचायत स्तर पर 30 सालों से जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर आसीन रहे सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से सीधे जुड़े और सहजता से समस्याओं का निदान करने वाले रामकुमार भट्ट को पार्टी से चयन करने हेतु प्रदेश एवं राष्ट्रीय संगठन से अपील करते हुए कहा कि इससे नये पुराने कार्यकर्ताओं को एक नई दिशा मिलेगी प्रदेश को भी उनकी कार्यशैली का लाभ होगा



